सक्ती - बुधवारी बाजार के अतिक्रमणकारियों लिया बड़ा फैसला , हमारे दुकान से पहले इस ब्यक्ति के एजेंसी को तोड़ा जाय
सक्ती , 23-02-2023 11:39:22 PM
सक्ती 23 फरवरी 2023 - नगर पालिका प्रशासन द्वारा सक्ती के बुधवारी बाजार के अतिक्रमण कारियों को बेजाकब्जा हटाने के लिए दिया गया डेडलाइन कल सुबह खत्म हो जाएगा उसके बाद पालिका प्रबंधन क्या कुछ करती है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन ब्यापारियों ने बैठक कर यह तय कर लिया है कि हमारा नही तो किसी का नही मतलब अगर सक्ती के बुधवारी बाजार से अतिक्रमण हटाया जाता है तो पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए और इसकी शुरूआत ग्रामीण बैंक के सामने तालाब किनारे बने कांग्रेस नेता व पूर्व RTO एजेंट के ट्रांसपोर्ट एजेंसी से होनी चाहिए। अगर ऐसा नही होता है तो वे इसे एकपक्षीय कार्यवाही मान कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
बुधवारी बाजार के दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षो से नगर पालिका द्वारा आबंटित किये गए जगह पर ब्यवसाय कर जीवन यापन कर रहे और इसके लिए बाकायदा पालिका को किराया और टैक्स दे रहे है लेकिन RTO एजेंट ना तो टैक्स दे रहा है और ना ही किराया यह कई सालों से तालाब किनारे अतिक्रमण कर पक्का भवन निर्माण कर प्रतिदिन हजारों की कमाई कर रहा है इतना ही नही अब बेजाकब्जा में बने पक्के दुकान के बगल में खाली पड़ी जमीन पर बांस का तम्बू लगा कर उस जगह को भी हथिया लिया है और उस जगह पर भी निर्माण कार्य करा कर अपने ब्यवसाय को बढ़ाएगा जबकि वे लोग सालो से काबिज दुकानों का किराया और टैक्स देने के बाद भी बेदखल होकर बेरोजगार हो जाएंगे।
बुधवारी बाजार के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि सक्ती में जिन जिन जगहों पर अतिक्रमण है उसे भी मुक्त कराया जाय और इसकी शुरूआत पूर्व RTO एजेंट व कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण को तोड़ कर की जाय।


















