छत्तीसगढ़ में रिश्ता हुआ शर्मसार , भतीजे की 42 वर्षीय बुआ पर नियत बिगड़ी , धमकी देकर किया दुष्कर्म
सरगुजा , 19-02-2023 10:21:32 PM
अम्बिकापुर 19 फरवरी 2023 - सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला फिर एक बार सामने आया है। यहां भतीजे ने अपने ही बुआ को घर में अकेला पाकर उसे पहले तो धमकाया और फिर बाद में उसके साथ जबरन बलात्कार किया और बाद में फरार हो गया। इसकी जानकारी जब पीड़िता बुआ ने अपने पड़ोसियों को दी तब जाकर मामलें का खुलासा हुआ।
इसकी शिकायत बतौली थाने में दर्ज कराई गई और मामलें में बतौली पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए अपने ही बुआ से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है। मामलें का खुलासा करते हुए सीतापुर SDOP डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने बताया, कि बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पोकसरी छेरटांगर निवासी आरोपी कोसिक कुजूर ने अपने ही 42 वर्षीय बुआ को जब घर में अकेला पाया तो उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने पहले तो अपनी बुआ को धमकाया और बाद में उसके साथ जबरन गलत काम बलात्कार किया और फरार हो गया।
जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब बतौली पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी कोसिक कुजूर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध IPC की धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है और मामलें में आगे की विवेचना शुरू कर दी है।


















