सक्ती से बड़ी खबर , पुलिस लाईन में तैनात प्रधान आरक्षक ने लगाई फाँसी , पुलिस जाँच में जुटी
सक्ती , 18-02-2023 9:29:23 PM
सक्ती 18 फरवरी 2023 - इस वक्त नवगठित सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं यँहा पुलिस लाईन तैनात प्रधान आरक्षक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक का नाम सलीम मुख्तार बताया जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक़ सलीम मुख्तार जिले के पुलिस लाइन में तैनात हैं। यहाँ ही उसने फांसी लगाने की कोशिश भी की हैं। सलीम मुख्तार को गंभीर हालत में फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है , हेड कॉन्स्टेबल सलीम मुख्तार ने ऐसा आत्मघाती काम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी हैं फिलहाल सलीम मुख्तार की हालत नाजुक बनी हुई हैं।


















