सक्ती - हत्या का आरोपी फुलचंद गुप्ता उर्फ फूलू गुप्ता गिरफ्तार , पलगड़ा की पहाड़ी में की थी महिला की हत्या
सक्ती , 18-02-2023 2:38:45 AM
सक्ती 17 फरवरी 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जनवरी 2023 को अंजोरी लाल बंजारे ने सक्ती थाना उपस्थित होकर अपनी पत्नी गायत्री बंजारे के गुम होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी पत्नी दिनांक 23 जनवरी 2023 को बिना बताये कही चली गयी है प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे द्वारा गुम महिला का विशेष रूप से पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में संदेहीयों से लगातार पूछताछ किया गया। संदेही फुलचंद गुप्ता उर्फ फूलू उम्र 44 साल निवासी बस्ती बाराद्वार को तलब कर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक 23 जनवरी 2023 को दोपहर करीब 02 बजे मृतिका गायत्री बंजारे को पलगड़ा पहाड़ के पास पत्थर से सिर में वार कर हत्या करना बताया। थाना सक्ती में अपराध कायम कर आरोपी के विरूद्व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 17 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती , सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू , प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे , आरक्षक सेतराम पटेल , अनिल श्रीवास और महेन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।


















