बड़ी खबर , हाथियों का झुण्ड सक्ती में एक बार फिर से दे सकता है दस्तक , जिस रास्ते से आये थे उसी से लौट रहे है वापस
कोरबा , 12-02-2023 9:18:24 PM
कोरबा 12 फरवरी 2023 - पिछले तीन दिनों से शहर के नजदीक हाथियों का झुंड डटा था। हाथी कहीं शहर की ओर घुस न जाए इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी परेशान थे वन विभाग के अथक प्रयास से आखिर शहर की ओर बढ़ने की जगह हाथियों ने अपने पुराने ठिकाने की ओर रूख कर लिया है।
भैसमा में मौजूद हाथियों को करतला जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है पड़ोस के चार जिलों से भटकते हुए कोरबा जिला में आ धमका हथियों का दल तीन दिन तक विचरण करता रहा,जो हरदीबाजार के रेकी ग्राम से लेकर हरदीबाजार होते शुक्रवार को शहर के नजदीक सर्वमंगला मंदिर के आगे हसदेव नदी किनारे पहुंच गया था।
शहर के करीब हाथी के आ धमकने से खतरा बढ़ गया था वन विभाग,पुलिस विभाग समेत प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी कि हाथी नदी पार कर शहर में ना घुस जाएं। इसलिए पुलिस व वन विभाग की टीम लगातार उन्हें जंगल के रूट पर खदेडऩे में जुटी रही। रात को हाथियों का दल गांव की गलियों में भी मंडराता रहा।

















