सक्ती - युवती के साथ कई सालों तक रेप , घर मे घुस कर आरोपी कन्हैया करता था दुष्कर्म
सक्ती , 12-02-2023 1:08:36 AM
सक्ती 11 फरवरी 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को पीड़िता ने डभरा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की साल 2019 से आरोपी कन्हैया केवट द्वारा शादी का प्रलोभन दे कर पीडिता के घर जा कर दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना डभरा मे अपराध क्रमांक 507/2022 धारा 450 , 376 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना दिनांक से प्रकरण के फरार आरोपी को पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह और SDOP डभरा बी.एस.खुटिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर आरोपी कन्हैया केंवट पिता मनीराम केंवट उम्र 24 साल निवासी कांसा थाना डभरा को दिनांक 10 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जँहा से उसे न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे , आरक्षक वेश कुमार जाटवर , देवनारायण चन्द्रा , राधेश्याम बरेठ समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















