सक्ती - सक्ती में धारा 144 लागू , कलेक्टर ने जारी किया आदेश , धरना , जुलूस पर लगा प्रतिबंध , देखे आदेश की कॉपी
सक्ती , 11-02-2023 5:02:19 AM
सक्ती 10 फरवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी नुपुर राशि पन्ना ने सक्ती में धारा 144 लागू कर दिया है। कलेक्ट्रेट से जारी आदेश के मुताबिक जिले के इन चार मार्गो में किसी भी प्रकार के रैली , शोभायात्रा , जुलूस , या अन्य प्रकार प्रदर्शन को आदेश तिथि से आगामी दो माह तक के लिए प्रभावशील किया गया है।
शहर के भीतर आवागमन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से सक्ती नगर के अंदर रैली, जुलूस हेतु केशला (सकरेली) से नेशनल हाईवे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक , कचहरी चौक सक्ती से BSNL कार्यालय तक , कचहरी चौक सक्ती से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक , कचहरी चौक सक्ती से स्टेशन रोड PWD विश्राम गृह तक के मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है।


















