सक्ती से बड़ी खबर , ट्रेन से कट कर युवक ने की खुदकुशी , दो हिस्सों में बटा शरीर , भीतर देखे तश्वीर
सक्ती , 11-02-2023 1:04:31 AM
सक्ती 10 फरवरी 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक युवक ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली है मृतक का नाम रामायण सिंह गोंड़ पिता डमरू सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी केरीबन्धा बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत ठीक नही थी और वह आज सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से बाहर निकल गया और अप रेल लाईन के पोल क्रमांक 629/2325 के पास लेट गया ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया सर रेल पटरी के बीच मे तो धड़ ट्रेक के बाहर मिला। पुलिस ने शव पंचनामा कर परिजनों को सूचित कर दिया है।


















