सक्ती से बड़ी खबर , उप जेल में बंद हत्या के आरोपी अजय देवांगन की मौत , पिछले डेढ़ साल से था जेल में बंद
सक्ती , 09-02-2023 6:12:13 PM
सक्ती 09 फरवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल का आ रही है जँहा सक्ती उप जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोप में बंद अड़भार निवासी अजय उर्फ मेघराज देवांगन पिता राजेन्द्र देवांगन उम्र 45 पिछले डेढ़ साल से सक्ती उप जेल में निरुद्ध था बुधवार की देर शाम जेल के भीतर अजय की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसे ईलाज के लिए सक्ती जिला हॉस्पिटल लाया गया जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


















