हाथियों के दल को लेकर BIG UPDATE , अब यँहा डेरा जमाया हुआ है दंतैलो का झुण्ड , लोग दहशत में
कोरबा , 08-02-2023 8:15:03 PM
कोरबा 08 फरवरी 2023 - पिछले 05 दिनों से छत्तीसगढ़ के सक्ती और जांजगीर चाम्पा जिले के लोग हाथियों के डर के साये में जीने को मजबूर है चाहे वह शहरी इलाका हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह के लोग रतजगा कर रहे है। सक्ती जिले के मसनिया - पलगढ़ा के रास्ते से आये हाथियों का झुण्ड सक्ती , जांजगीर चाम्पा जिले से निकल कर कोरबा शहर के नजदीक पहुंच गया हैं।
ग्रामीणों को हरदीबाजार के ग्राम रेकी के पास लगभग एक दर्जन हाथियों का झुंड और 6 नन्हे शावक विचरण करते नजर आया है जिससे इलाके में खौफ का माहौल है। बता दे की सक्ती जिले से आये दंतैलो का झुण्ड बिलासपुर सीपत के जंगल से होते हुए बीती रात हरदी के समीप ग्राम रेकी के लाल मठिया पारा के पास पहुँच कर डेरा जमाए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भाग रहा था और वो गड्ढे में गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे 108 की मदद से ईलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।
ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दे दी. जहां वन कर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वह हाथियों से दूर रहें।

















