सक्ती - तीन महीनों से फरार बलात्कारी को गिरफ्तार करने में TI प्रवीण राजपूत को मिली सफलता
सक्ती , 08-02-2023 3:40:23 AM
सक्ती 07 फरवरी 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को अपने परिजनों के साथ सक्ती थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 24 नवम्बर 2022 को टेमर निवासी आरोपी तरूण कुमार साहू रात लगभग 12:20 बजे घर अंदर प्रवेश कर उसके साथ जबरन शारीरीक संबंध (बलात्कार) करने का प्रयास किया।
पीडिता के शोर मचाने पर उसका भाई आवाज सुन कर आया और आरोपी को कमरे के भीतर बंद कर घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद घरवाले मौके पर पँहुच कर जब दरवाजा खोले तब आरोपी वहां से भाग गया।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 409 / 2022 धारा 450,376 भादवि 4 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना के दौरान पीडिता अनुसुचित जाति की होने से आरोपी के विरूद्ध विवेचना के दौराना धारा 3(2)62 एससी/एसटी एक्ट जोड़ी गई कायमी पष्चात् आरोपी लगातार अपने निवास ग्राम टेमर से फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
मामले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक एम.आर .अहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा निर्देशित करने पर उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता के अगुवाई में टीम गठीत की गई थी जो मामले के आरोपी तरूण कुमार साहू को मुखबीर सूचना पर उसके निवास ग्राम टेमर से अभिरक्षा में लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकर किये जाने पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक प्रवीण राजपूत , सउनि शंकर लाल साहू , प्रधान आरक्षक कमल किशोर साहू ,आरक्षक सेतराम पटेल एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















