सक्ती - देखे सड़क पार करते हुए हाथियों के झुण्ड का EXCLUSIVE VIDEO , और जाने कँहा मौजूद है दंतैलो का दल
सक्ती , 05-02-2023 10:58:38 PM
सक्ती 05 फरवरी 2023 - पिछले तीन दिनों से 10 से 12 हथियी का झुण्ड सक्ती और जांजगीर चाम्पा जिले में स्वक्षन्द विचरण कर रहा है , इस दौरान दंतैलो के झुण्ड ने आक्रामक होकर दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिसमे एक ब्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई है वही एक अन्य ग्रामीण का ईलाज जारी है।
हथियी का झुण्ड अब सक्ती जिले से निकल कर जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ और अकलतरा ब्लाक के झूलन पकरिया , चंडीपारा , बनाहिल क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है।
वन विभाग हथियी को सुरक्षित जंगल मे भेजने के लिए लगातार प्रयासरत है वही लोगो से भी अपील कर रहा है कि वे इन दंतैलो के पास ना जाय और उन्हें परेशान ना करे क्योंकि हथियी की खासियत यह रहती है कि जब तक उन्हें कोई परेशान ना करे तब तक वह किसी को नुकसान नही पहुंचाते हैं और वे अपनी सुरक्षित वापस जाने का रास्ता खुद तलाश लेते है।
देखे हाथियों के झुण्ड का ताजा VIDEO :-


















