सक्ती - हाथियों के झुंड के मामले में BIG UPDATE , हाथियों के दल ने अब यहाँ डाला है डेरा , वन विभाग ने लोगो से की यह अपील
सक्ती , 05-02-2023 7:26:13 PM
सक्ती 05 फरवरी 2023 - मसनिया - पलगड़ा के पहाड़ो के रास्ते सक्ती में आये हाथियों का झुण्ड अब सक्ती जिले से निकल कर जांजगीर चाम्पा जिले में डेरा जमाए हुए है वन विभाग की माने तो कुल 11 हाथियों का दल है जो जंगल से भटक कर रिहायसी इलाकों में घुस आए है दंतैलो को लेकर वन विभाग ने एक सूचना जारी किया है।
जारी सूचना के मुताबिक 11हाथियों का दल जांजगीर , अकलतरा , पामगढ़ सीमावर्ती इलाकों में पकरिया , झुलन , चंडीपारा , बनाहिल , ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहा है ग्रामीणों से निवेदन है कि हाथी को बेवजह परेशान ना करें गजराज दर्सन , सेल्फी , फोटोशूट के चक्कर मे अपनी जान जोखिम में न डाले फसल नुकसान होने पर सरकार मुआवजा देगी पर मृत इंसान कभी जीवित नही होगा वन विभाग का सहयोग करें और हाथी से दूरी बनाए रखे।


















