छत्तीसगढ़ - सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा , हादसे में एक मजदूर की मौत
सरगुजा , 05-02-2023 5:12:48 PM
अम्बिकापुर 05 फरवरी 2023 - अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने कुचल दिया है. जिससे मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस ने हादसे के बारे में बताया कि NH 43 सड़क में पुल बनाने का काम मजदूर कर रहे है. वे सभी तंबू लगाकर पुल किनारे सो रहे थे, घटना रात करीब 2.30 बजे की है. दुर्घटना के बाद वाहन छोड़ चालक फरार हो गया. हादसा कोतवाली के चेंद्रा लालमाटी के पास हुई है. मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।


















