सक्ती जिले से बड़ी खबर , शौच के लिए खेत गई युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश , आरोपी सूरज गिरफ्तार
सक्ती , 04-02-2023 11:46:31 PM
सक्ती 04 फरवरी 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने दिनांक 03.02.2023 को जैजैपुर थाने में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03 फरवरी 2023 की रात लगभग 08 बजे दिशा मैदान के लिए फूफ सास के साथ खेत तरफ गई थी उसी समय गांव के सूरज दास महंत के द्वारा गलत नियत से बेईज्जत करने के लिए हाथ बाह को पकड़ रहा था।
छूड़ाने पर इसके पेट को नाखून से खरोच दिया है। इसकी फूफू सास बीच बचाव करने पर उसे भी धक्का दिया एवं मुह को दबा दिया था कि रिपोर्ट पर धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। महिला संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 04 फरवरी 2023 को जरिये मुखबीर सूचना एवं हमराह स्टाफ के आरोपी के सकूनत पर दबिश देकर तलब किया जो सकूनत पर उपस्थित मिला जिसे थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सूरज दास महंत पिता किर्तन दास महंत उम्र 23 साल निवासी काशीगढ थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 04 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद मन्नेवार , आरक्षक राजेश यादव , कामता मार्च और विरेन्द्र सिदार का विशेष योगदान रहा है।


















