सक्ती - हाथियों के झुण्ड को लेकर BIG UPDATE , जाने इस वक्त कँहा मौजूद है हाथियों का दल
सक्ती , 04-02-2023 7:51:55 PM
सक्ती 04 फरवरी 2023 - हाथियों का झुण्ड अब सक्ती जिले से निकल कर जांजगीर जिले में पहुँच गया है और ताजा जानकारी के मुताबिक इस वक्त अमोरा गाँव के आस - पास डेरा डाले हुए है।
वर्तमान में हाथियों का दल शांत हो चुका है इस मामले में जिला प्रशासन और वन विभाग ने लोगो से अपील किया है की वे हाथियों के दल के पास ना जाये और ना ही किसी तरह का शोर शराबा कर उन्हें आक्रोशित करे और हाथियों के इस झुण्ड को जाने दे।


















