BIG BREAKING - सक्ती वापस पहुँचा हाथियों का झुण्ड , कँहा है हाथियों का यह दल , पढ़े इस खबर में
सक्ती , 04-02-2023 4:28:25 AM
सक्ती 03 फरवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है , सूत्रों से मिल रही जानकारी की माने तो हाथियों का दल कई हिस्से में बट गया है जिसमे दो से तीन दंतैलो का दल वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद ईश्वर लोधी के वार्ड में घुस गया है और वह यंही कही डेरा जमाया हुआ है ।
वन विभाग हर तरह से पुरजोर कोशिश कर रहा है कि इन दंतैलो को वापस जंगल मे भेज दिया जाय।


















