सक्ती से बड़ी खबर , हाथियों का झुण्ड सक्ती में कर रहा है वापसी , इस रास्ते से होकर जंगल जाएगा वापस , बरते सावधानी
सक्ती , 04-02-2023 1:54:15 AM
सक्ती 03 फरवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा हाथियों का दल परसदा - लवसरा से वापस अपनी राह में लौट रहे है , दिक्कत की बात यह है कि दंतैलो का यह झुण्ड जब सक्ती से गुजरा था उस वक्त सड़के सुनी थी और लोग बिस्तरों में दुबके हुए थे लेकिन अभी 07:30 के आसपास दंतैलो का यह दल की वापस उसी मार्ग से वापस लौट रहे है अगर झुण्ड में से किसी एक का भी दिमाग फिर गया तो क्या हो सकता है इसकी कल्पना करना भी डरावना है।
जानकारो की माने तो हाथी अकेले या फिर झुण्ड में कही भी निकले वो अपना रास्ता नही भूलते है और कुछ दिनों के बाद उसी रास्ते से वापस लौट जाते है , अब बात समय की है कि उन्हें कोई परेशानी ना हो अगर उन्हें तकलीफ हो तो गाँव हो या शहर , चाहे नेता हो पार्षद हो या नगर पालिका अध्यक्ष उन्हें इस बात से फर्क नही पड़ता है की कोई उनके रास्ते मे रोड़ा पैदा करे।
बहरहाल यह बता दे की जिस मार्ग से दंतैलो का झुण्ड सक्ती में प्रवेश किया था और वो जिस मार्ग से लौटने की संभावना जताई जा रही है इस वार्ड से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी पार्षद है लेकिन वह भी गायब है। अब पहले हाथियों का झुण्ड आये या लोगो की मदद के लिए पार्षद मैडम आये इस बात की जानकारी तो सुबह ही मिल पाएगी।


















