सक्ती - हाथियों के झुंड को लेकर ताजा अपडेट , जाने कँहा है हाथियों का दल , देखे लेटेस्ट VIDEO
सक्ती , 02-02-2023 5:46:06 PM
सक्ती 02 फ़रवरी 2023 - बीती देर रात से 18 से 20 हाथियों के दल ने सक्ती जिले में डेरा जमा रखा है , हाथियों का यह झुंड बुधवार शाम 04 से 05 बजे के लगभग मसानिया - पलगड़ा की पहाड़ियों से उतर कर देर रात सक्ती पहुँचा और नंदेली भांठा में कुछ देर रुकने के बाद बोईरडीह से नाका चौक ( बिजली ऑफिस ) होते हुए रेलवे ट्रेक के किनारे किनारे चलते हुए सुबह लगभग 06 बजे के करीब ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित ग्राम भालूडेरा पहुँच गया अभी वर्तमान में हाथियों का यह झुण्ड लवसरा और परसदा के बीच मौजूद है।
वन विभाग के अधिकारी लगातार हाथियों के झुण्ड पर नजर बनाए हुए है साथ ही उन्हें सुरक्षित जंगल भेजने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे है वही जिला प्रशासन ने भी कई गाँवो में अलर्ट जारी कर लोगो को सावधान रहने के लिए मुनादी करा रही है।


















