सक्ती - हाथियों के झुंड के मामले में BIG UPDATE , हाथियों का दल बिछड़ा , रेलवे ट्रैक पार कर यहाँ डाला है डेरा
सक्ती , 02-02-2023 1:01:21 PM
सक्ती 02 फरवरी 2023 - मसानिया - पलगड़ा मार्ग से सक्ती के रिहायसी इलाके में घुसे हाथियों का दल बिछड़ गया है ताजा जानकारी के मुताबिक रात लगभग 01 से 03 बजे के बीच जंगल से 18 से 20 हाथी सक्ती शहर की तरफ निकले थे जिसमें से 10 से 12 हाथी वन प्रशिक्षण शाला नंदेली भांठा के आसपास डेरा डाले हुए है वही 05 से 07 हाथी झुंड से अलग होकर सक्ती के नाका चौक ( बिजली ऑफिस ) होते हुए रेलवे ट्रेक के किनारे चल कर भालूडेरा गाँव पहुँच गए है और खेत पर डेरा जमाए हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 04 बजे शौच के लिए खेत की तरफ गए भालूडेरा के कुछ ग्रामीणों ने हाथियों के दल को देखा उसके बाद भग कर अन्य ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए और वन विभाग को सूचना देने के बाद अपने स्तर पर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे है।
राहत की बात यह है कि अभी तक हाथियों के दल ने कोई जनहानि नही किया है लेकिन खतरे की बात यह है कि अगर हाथियों का यह दल मल्दी रेलवे ट्रेक पर पहुँच जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है।


















