सावधान , सक्ती के रिहायसी इलाके में घुसा 12 हाथियों का दल , इस जगह पर डाले हुए है डेरा , देखे VIDEO
सक्ती , 02-02-2023 11:28:29 AM
सक्ती 02 फरवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा 10 से 12 हाथियों का दल जंगल से भटक कर रिहायसी इलाके में घुस गया है , वन विभाग के कर्मचारी सहित सभी आला अधिकारी रतजगा कर हाथियों की लोकेशन तलाश कर उन्हें वापस जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए हर संभव प्रयाश में जुटे हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड 10 से 12 की संख्या में है और वह नंदेली के वन प्रशिक्षण शाला के आसपास डेरा जमाए हुए है , बताया जा रहा है की हाथियों का यह दल रतनपाली या पालगड़ा की तरफ से भटक कर सक्ती शहर में प्रवेश किया है।
सक्ती शहर तीन पहाड़ी इलाको से घिरा हुआ है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई जंगली जानवरों का झुंड शहर में घुसा हो हालांकि कभी कभी यह खबर जरूर आती है कि एक या दो भालू या जंगली सुअर ग्रामीण क्षेत्रो में घुसे हुए है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि दंतैलो ने रिहायसी इलाके में दस्तक दी हो।
बहरहाल पूरा वन अमला हाथियों के झुंड को खदेड़ कर सुरक्षित जंगल मे भेजने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है।


















