छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , बाजार में सब्जी खरीद रहे ASI की हत्या , नशेड़ी युवक ने दिया वारदात को अंजाम
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 31-01-2023 10:30:16 PM


सारंगढ़ 31 जनवरी 2023 - सारंगढ़ जिले के सरिया थाना के ASI डी.एन. साहू पर एक युवक ने डंडे से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया मिली जानकारी के मुताबिक ASI डी.एन. साहू घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर पड़े थे. स्थानीय लोगों ने घायल सहायक उप निरीक्षक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने की है।
बताया जा रहा कि आरोपी श्यामलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वारदात के दौरान वह नशे में धुत्त था. ASI अटल चौक में मटर दुकान से मटर खरीद रहा था. इस दौरान युवक ने अचानक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर डी .एन. साहू पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे ASI जख्मी होकर घटना स्थल पर पड़े थे जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।