सक्ती - 75 पाव देशी प्लेन शराब के साथ राजेन्द्र कश्यप गिरफ्तार , शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक भी जप्त
सक्ती , 28-01-2023 11:20:27 PM
सक्ती 28 जनवरी 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह , एवं SDOP डभरा बी. एस. खुण्टिया के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब नियंत्रण एवं कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर से थाना क्षेत्रांर्गत मुखबीर तैनात कर सक्रिय किया गया था।
इसी कड़ी में दिनांक 27 जनवरी 2023 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम मल्दा निवासी राजेन्द्र कश्यप पिता रामनाथ कश्यप एक नीला रंग के बिना नम्बर का हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल में भारी मात्रा में बिकी करने हेतु ग्राम चिस्दा की ओर जा रहा है कि प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारी शराब लेकर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में ग्राम चिस्दा में घेरा बंदी कर विधिवत रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेन्द्र कश्यप पिता रामनाथ कश्यप उम्र 20 साल निवासी मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से कुल 75 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 06 हजार रुपए एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक नीला रंग के बिना नम्बर का हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल कीमती 50 हजार रुपएर कुल जुमला 56 हजार रुपए को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 28.01.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , सहायक उप निरीक्षक लखपति प्रधान , प्रधान आरक्षक अनुप खलखो , आरक्षक मिरीश साहू , घनश्याम टण्डन , शिवगोपाल रात्रे , बृजमोहन नेताम , घनश्याम पाण्डेय और दिगम्बर साहू का विशेष योगदान रहा है।


















