सक्ती - जाने कब , कैसे और कँहा प्यार हो गया लोग सोचते ही रह गए और चमत्कार हो गया ,,
सक्ती , 27-01-2023 10:29:48 PM
सक्ती 27 जनवरी 2023 - साल 2023 चुनावी साल है और इसी साल नवंबर दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले है आने वाले कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कुदरती गर्मी के साथ सियासी पारा भी चढ़ जाएगा।
दावेदार टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे लेकिन सक्ती में यह चर्चा जोरों पर है की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नरेश गेवाडीन को प्रत्याशी के रूप में उतार सकती है। इसके पीछे वजह यह है की पिछले नगर पालिका चुनाव के दौरान नरेश गेवाडीन की पत्नी BJP की तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष की प्रबल दावेदार थी और उनके पास पर्याप्त बहुमत था लेकिन एक वक्त में वह पीछे हट गई जो भाजपा के लिए किसी सदमे से कम नही था लेकिन भाजपा को तगड़ा झटका उस वक्त लगा जब नरेश गेवाडीन ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
नरेश गेवाडीन पूर्व में सक्ती नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके है और अब वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के काफी करीबी हो गए है ऐसे में लोगो को उम्मीद ही नही बल्कि पूरा भरोषा है की इस बार नरेश गेवाडीन को ही टिकट मिलेगी और वे विधानसभा चुनाव जीत कर अपने पुराने अनुभव से सक्ती का विकास करेंगे।


















