सक्ती - हरेठी पुल के पास सड़क हादसा , बाईक सवार को बचाने के चक्कर मे कार चालक ने ,,,
सक्ती , 25-01-2023 11:08:11 PM
सक्ती 25 जनवरी 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमे कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन नई कार का कचूमर जरूर निकल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग 04.30 बजे के लगभग लाल रंग की कार क्रमांक CG 10 A Z 9633 बाराद्वार की तरफ से सक्ती की तरफ आ रही थी तेज रफ्तार कार हरेठी पुल के पास पहुँची ही थी कि एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर मे कार चालक ने स्टेयरिंग को जोर से घुमा दिया और कार सड़क से उतर कर खेत मे जा घुसी , हादसे के बाद बिक चालक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया वही नई कार पूरी तरह डेमेज हो गई राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई।


















