सक्ती के नए कोतवाल साहेब की एक और उपलब्धि , मिश्रा जी को जेल भेज कर दुष्कर्म पीड़िता को दिलाया इंसाफ
सक्ती , 25-01-2023 4:37:54 AM
सक्ती 24 जनवरी 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता ने दिनांक 23 जनवरी.2023 को सक्ती थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 02 जनवरी 2015 को जब वह घर में अकेली थी तब आरोपी मुकेश कुमार मिश्रा बीमा करवाने के बहाने घर में आया और प्रार्थीया के कमरे में जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और दिनांक 29 जनवरी 2021 से कई बार उसके शारीरिक संबंध बनाते रहा किया जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म दे दिया।
प्रार्थीया ने आरोपी मुकेश कुमार से तंग आकर थाना में रिपोर्ट करने पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 450,376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में त्वरीत कार्यवाही करते हुये 12 घंटे के अंदर आरोपी मुकेश कुमार मिश्रा पिता स्व. देव कृष्ण मिश्रा उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 मस्जिद के सक्ती को अभिरक्षा लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को दिनांक 24 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , आरक्षक विजय जोल्हे , महिला आरक्षक आफसा परविन सहित सक्ती पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















