सक्ती के नए कोतवाल धीरे धीरे ही सही लेकिन आ रहे है फूल फार्म में , अब सक्ती की जमीन होगी गर्म , भीतर देखे तश्वीर
सक्ती , 23-01-2023 2:25:58 AM
सक्ती 22 जनवरी 2023 - सक्ती के नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत पुराने पेंडेंसी मामलों को काफी हद तक निराकरण करने के बाद अब फुलफॉर्म में आ गए है इसी कड़ी में आज उन्होंने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ बुधवारी मार्केट सहित शहर के अन्य जगहों पर पैदल निकल कर शहर की नब्ज टटोली , इस दौरान TI प्रवीण सिंह ने क्या कुछ देखा और उन्हें क्या कुछ दिखाया गया ये उनके दिमाग पर बैठ गया है।
TI के इस सरप्राइज भ्रमण से एक बात तो साफ है कि उनके दिमाग मे जो कुछ भी चल रहा है वो उनके लिए ठीक नही है जो गलत और अवैध धंधे में लिप्त है , आने वाला कुछ दिन या फिर यह कहे कि राजपूत के रहते सक्ती की जमीन इतनी गर्म होने वाली है जो हर गलत धंधे में लिप्त लोगो को या नए ठिकाने तलाश करने या फिर इस ब्यवसाय को छोड़ कर मुख्यधारा में आने को मजबूर कर देगा।


















