सक्ती के ब्यापारियों ने क्या गजब का निकाला है तोड़ , इस तोड़ के आगे तो सरकार भी है फैल , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 23-01-2023 12:52:39 AM
सक्ती 22 जनवरी 2023 - किसी भी चीज का तोड़ निकालने में सक्ती के ब्यापारियों के क्या कहने है , अगर तोड़ के नाम पर कोई नेसनल अवार्ड होता तो यह निश्चित रूप से सक्ती के ब्यापारी भाईयो को मिलना तय था लेकिन ऐसा अवार्ड भले ही भविष्य में दिया जा सकता है मगर वर्तमान में ऐसा कोई प्रावधान नही है।
अब हम इन्हें अवार्ड तो दिला नही सकते है लेकिन इस बात का खुलासा जरूर कर सकते है की आखिर कैसे PhonePe का उपयोग या फिर कहे दुरुपयोग किया जा रहा है तो हम आपको बता दे कि ब्यापारी अपने नौकरों के मोबाईल फोन पर PhonePe एप इंस्टाल कर उनके बैंक एकाउंट से प्रतिदिन हजारों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर रहे है , उदाहरण के रुप मे बताए तो आपने XYZ की दुकान से खरीदी करते है और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए दुकान में रखे बार कोड को स्कैन करते है तब आपके मोबाईल पर रामलाल , श्यामलाल , गोपीकिशन जैसे नाम दिखता है जबकि आपने XYZ के दुकान से सामान खरीदी किया है और जब आप इन नामों को दुकानदार को दिखाते है उनका कहना होता है की आप इसी पर रकम ट्रांसफर कर दीजिए।
और आप जिस नंबर पर रुपये ट्रांसफर किये है वो नौकर के खाते में चला जाता है जिसे बाद में ब्यवसाई किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर देता है जिसके दुकानदार की इनकमटैक्स कम हो जाती है और नौकर को पता ही नही चलता कि उसके एकाउंट में कितने रुपये आये और गए।
ऐसा करके दुकानदार टैक्स की चोरी तो कर ही रहे है साथ ही अपने नौकरों को इनकमटैक्स दाताओ की श्रेणी में ला रहे है और यह हम सभी के साथ सरकार के साथ भी धोखा है।
cgwebnews.in के पास ऐसे दुकानदारों की लंबी फेहरिस्त है जो इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे है राष्ट्रहित में हमारा निवेदन है की आप ऑनलाइन पेमेंट उसी के एकाउंट में कीजिये जिसके दुकान से आपने सामान खरीदा है।
बाकी तो जय जोहार है ही ,,,


















