खून से लाल हुई सक्ती के चौपाटी की सड़क , अब लापरवाही किसकी और जिम्मेदार कौन ????
सक्ती , 22-01-2023 3:34:40 AM
सक्ती 21 जनवरी 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा नगर पालिका द्वारा ब्यवस्थित किया गया चौपाटी की सड़क खून से लाल हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक सायकिल से चौपाटी के सामने से गुजर रहा था इसी दौरान जोंगरा निवासी रामेश्वर पटेल ( 25 ) पिता सुखिलाल पटेल जो बाईक पर तीन लोगों के साथ सवार था उसने सायकिल सवार को टक्कर मार दिया , इस हादसे में तीनों बाईक सवार सहित सायकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आसपास मौजूद लोगों ने सक्ती समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए के भर्ती कराया है जँहा उनका उपचार जारी है।
पालिका प्रबंधन ने शहर में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए ठेले और खोमचे को ब्यवस्थित करने के लिए पुरेंन्हा तालाब के तट पर चौपाटी तो बना दिया और खोमचे वालो से टैक्स भी वसूल रही है , लेकिन पार्किंग नही होने की वजह से इस तरह की घटना आम हो गई है।


















