छत्तीसगढ़ - यह रेलवे फाटक कल सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक रहेगा बंद , असुविधा से बचने के लिए पढ़े पूरी खबर
कोरबा , 20-01-2023 6:26:52 PM
कोरबा 20 जनवरी 2023 - कोथारी यार्ड में स्थित समपार रेलवे फाटक 21 जनवरी को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। कोथारी यार्ड में स्थित समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 10 कि.मी. 678/10-12 अपलाईन 21 जनवरी को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। उक्त गेट में ओवर हाऔलिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए उक्त समयावधि में फाटक को बंद रखा जाएगा।

















