सक्ती के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर , लेकिन नए सिंघम के लिए चैलेंज , NH के ढाबो में है बैठ कर शराब पीने की है उत्तम ब्यवस्था , देखे VIDEO ,,
सक्ती , 20-01-2023 12:40:35 AM
सक्ती 19 जनवरी 2023 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रायगढ़ होते ओडिसा तक बिना किसी अवरोध के सड़क मार्ग से सफर करने के लिए नए NH 49 का निर्माण किया गया , इस नए हायवे के बनने से कई किलोमीटर की दूरी तो जरूर कम हो गई लेकिन सड़क हादसे काफी बढ़ गए और हादसे की वजह सिर्फ एक और वो है NH 49 में कुकुरमुत्ते की तरह खुले ढाबे जँहा ना सिर्फ शराब बेची जा रही है बल्कि बैठ कर पीने और पिलाने की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
हायवे पर संचालित ढाबे की पोल खोली सक्ती के तेज तर्रार SDOP तश्लिम आरिफ ने जो अचानक इन ढाबो पर रेड मारी और इनके गोरखधंधे का खुलासा करते हुये कुछ ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की।
यँहा यह बताना लाजमी होगा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए देश भर के सभी शराब दुकानों को हायवे से 05 सौ मीटर दूर संचालित करने का आदेश दिया था और राज्य सरकार ने इस आदेश का पालन करते हुए सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों को हायवे से दूर शिफ्ट कर दिया था।
लेकिन अब इस आदेश का तोड़ निकल गया है सक्ती के डोंगिया गांव से लेकर कंचनपुर तक महज 04 किलोमीटर की दूरी में कुकुरमुत्ते की तरह ढाबो की बाढ़ आ गई है जँहा ना सिर्फ शराब बेची जा रही है बल्कि शराब प्रेमियों को टू स्टार हॉटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और इन ढाबो में पहला नाम बैसाखू यादव ढाबे का है इसी तरह जायसवाल ढाबा , वेलकम ढाबा , साहू ढाबा और ना जाने कितने ऐसे ढाबे है जो आबकारी और पुलिस विभाग की सरपरस्ती में संचालित हो रहे है।
अब बात मुद्दे की सक्ती SDOP ने कार्यवाही कर तंदूर को गर्म कर दिया है अब नए कोतवाल साहेब क्या कार्यवाही करते है इसका इंतजार रहेगा।
बाकी तो जै जोहर है ही , आप देखे यह वीडियो :-


















