छत्तीसगढ़ - कांग्रेस विधायक ने मंत्री को पत्र लिख कर मदद की लगाई गुहार , लिखा हमे इसके आतंक से कराए मुक्त
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 16-01-2023 10:39:31 PM
मनेन्द्रगढ़ 16 जनवरी 2023 - छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर जिले के सोनहत विधायक गुलाब कमरो इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से परेशान है। विधायक ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन मंत्री से गुहार लगाई है लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नही आ रहा है।
आदमखोर तेंदुए ने 35 दिन में 3 लोगो को मौत के घाट उतार चुका है बता दे की आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था फिर भी वन विभाग के एक्सस्पर्ट इस तेंदुआ को आदमखोर नही मान रहे है ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि 35 दिन में 5 शिकार करने वाला तेंदुआ आदमखोर कैसे नही है।
भरतपुर विकासखंड में बीते एक माह से आदमखोर तेंदुए का आतंक बरकरार है। अब तक इस आदमखोर तेंदुए ने तीन लोगों की जान ले ली है व एक मासूम को घायल कर दिया साथ ही कई गौवंश को भी मार दिया है मानव जीव पर तेंदुआ का चौथा हमला रविवार शाम को हुआ तेंदुए ने कुंवारी निवासी रणदमन बैगा को अपना शिकार बनाया और ग्रमीण की मौके पर ही मौत हो गई।


















