सक्ती वासियो के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिला प्रशासन , लोगो मे फैल रहा है आक्रोश , कही उल्टा ना पड़ जाय दांव
सक्ती , 15-01-2023 7:44:29 PM
सक्ती 15 जनवरी 2023 - जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित करने की सूचना मिलते ही सक्ती के पत्रकारों ने इसे पंडित दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउंड में आयोजित करने की मांग को लेकर एक बैठक स्थानीय विश्राम गृह में की आयोजित की गई इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के बाद से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होता रहा है इसे पूर्व की तरह निरंतर पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित करने की मांग पत्रकारों द्वारा की जा रही है।
इस संबंध में बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का रविवार को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने सक्ती आगमन हो रहा है इसी दौरान सक्ती के समस्त पत्रकार विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मिलकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को पंडित दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउंड में आयोजित करने की मांग करेंगे। वहीं डॉ महंत से आग्रह करेंगे कि इस पर तत्काल जिला प्रशासन को आदेशित कर इसे पूर्व की तरह पंडित दीनदयाल स्टेडियम में ही आयोजित कराने निर्देश दिया जाए। स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गर्ग , राजेश शर्मा बाबा , ईश्वर लोधी , मनोज यादव , सुमित शर्मा , राम नरेश यादव , दीनदयाल शर्मा , मनोज दुबे , सौरभ गर्ग , मोहन अग्रवाल , निरंजन यादव , शम्स तबरेज खान पप्पू , राज शर्मा , रवि पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस से जुड़ी है लोगों की भावनाएं :-
प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जहां स्थानीय सभी शासकीय गैर शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई है, वही सक्ती बाजार ग्राउंड में बड़ी संख्या में स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस समारोह का आनंद लेते हैं, इस पर्व से स्थानीय हजारों लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है। वही राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में विभिन्न विभाग के द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाती है। इसे भी लोग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं । इस संबंध में जनमानस का कहना है राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह अगर सक्ती के बजाए जेठा ग्राम पंचायत में आयोजित होगी तो यहां के हजारों लोग जिनकी भावनाएं इस आयोजन से जुड़ी है। वह इस आयोजन में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।


















