मिलिए सक्ती के नए सिंघम से जो ना दबेगा , ना झुकेगा , गाँव जाएगा , हल चलाएगा , लेकिन ,, इसके अंडर में सिर्फ एक थाना रहेगा
सक्ती , 13-01-2023 1:27:48 AM
सक्ती 12 जनवरी 2023 - पुलिस महकमे में सर्जिकल करते हुए सक्ती पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने 12 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है जिसमे सक्ती थाना प्रभारी कमल किशोर महतो को डभरा तो मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत को सक्ती कोतवाली की बड़ी जिम्मेदारी दी है।
अब नए कोतवाल लोगो की उम्मीद पर कितने खरे उतरते है यह तो वक्त बताएगा लेकिन हम आपको यह बता देते है कि नए कोतवाल साहेब कौन है।
- सक्ती के नए थाना प्रभारी के बारे में कुछ जानकारी -
01 - प्रवीण सिंह राजपूत 2008 बैच के पुलिस अधिकारी है।
02 - 2008 में कोरिया जिले में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके है।
03 - 2013 -14 के दौरान राजनांदगांव में बेहतर परफॉर्मेंस दिए
04 - प्रमोट होने के बाद बिलासपुर जिले में TI रहे।
05 - 13 मई 2022 को प्रवीण सिंह की पदस्थापना जांजगीर चाम्पा जिले में हुई और उन्हें पहली पोस्टिंग मालखरौदा थाने में हुई।
अब साहेब के तीन स्टार वाले कंधे पर लोगो को विश्वास है कि वे उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे जिसका सपना लोगो ने देखा है।
प्रवीण साहब नई जिम्मेदारी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अब नए आदेश के मुताबिक प्रवीण सिंह सक्ती के नए थाना प्रभारी होंगे।


















