सक्ती - SP ने की विभाग में बड़ी सर्जरी , बदले गए सक्ती के थाना प्रभारी , 12 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर , देखे आदेश की कॉपी
सक्ती , 12/01/2023 11:35:29 PM

सक्ती 12 जनवरी 2023 - इस वक्त नव गठित सक्ती जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है , पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक SP एम.आर. अहिरे ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए थोक में पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है , जारी आदेश के मुताबिक दो निरीक्षक , 03 उप निरीक्षक , 04 प्रधान आरक्षक और 03 आरक्षक के प्रभार बदले गए है। सक्ती थाना प्रभारी कमल किशोर महतो को डभरा का प्रभार मिला है वहीं प्रवीण सिंह राजपूत को सक्ती थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह सक्ती थाने में पदस्थ उप निरीक्षक ललित चन्द्रा को मालखरौदा थाना प्रभारी बनाया गया है तो हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल को सायबर सेल का प्रभार दिया गया है वही पुलिस लाईन में वक्त बिता रहे वाई.एन. शर्मा को हसौद थाने का प्रभार सौंपा गया है।
देखे पूरी लिस्ट :-
