सक्ती - रेलवे स्टेसन हादसे में BIG UPDATE , OHE से झुलसने वाले युवक की हुई पहचान , हालत के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 12/01/2023 7:34:57 PM

सक्ती 12 जनवरी 2023 - गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे सक्ती रेलवे स्टेसन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजरी OHE वायर की चपेट में आ कर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था जिसे 112 की मदद से ईलाज के लिए सक्ती CHC ले जाया गया था लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद दोपहर 12 बजे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है , डॉक्टरों के मुताबिक युवक 80 प्रतिशत तक जल गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है।
cgwebnews.in को मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम धरम यादव उम्र 35 वर्ष है और वह सक्ती ब्लाक के ग्राम गढ़गोढ़ी का रहने वाला है घायल युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है , अब पुलिस इस बात की पतासाजी में जुट गई है की युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है या फिर खुदकुशी करने की कोशिश की है।
