छत्तीसगढ़ में कड़े नियम बनने के बाद भी जांजगीर चाम्पा और सक्ती जिले में जुआ और सट्टा पर नही लग रहा है रोक , जिम्मेदार कौन ,,
सक्ती , 08-01-2023 1:13:01 AM
सक्ती 07 जनवरी 2023 - सूबे के संवेदनशील मुखिया ने छत्तीसगढ़ में जुआ , ऑनलाइन सट्टा , अंक सट्टा पर नकेल कसने के लिए कड़े नियम बनाये जाने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी और यह विधेयक शीतकालीन सत्र में सर्वसम्मति से पारित भी हो गया लेकिन इसका असर धरातल में कही नजर नही आ रहा है , इस विधेयक को पारित हुए आज तीन दिन हो गए लेकिन दुर्ग जिले के अलावा कही कार्यवाही होती नजर नही आ रही है।
अगर बात करे सिर्फ जांजगीर - चाम्पा और नवगठित सक्ती जिले की जो इन तीनो अपराधों के लिए सबसे ज्यादा बदनाम है वहाँ तो यह काम बदस्तूर जारी है , अब संबंधित विभाग पर यह आरोप लगाना गलत नही होगा क्योंकि कार्यवाही करने की जिम्मेदारी इसी विभाग पर है।
गौर करने वाली बात यह है कि जब रिक्शा , खोमचा , ठेलेवाले को इस बात की जानकारी है कि कँहा और किसके पास दाँव लगाने पर 10 रुपये के बदले 90 रुपये मिलते है तो इस बात की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को क्यो नही है , अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि या तो उनके सुत्र ( मुखबिर ) कमजोर है , या हर महीने चढ़ावा मिल रहा है या फिर वह किसी सफेदपोश के दबाव में है अब असल मामला क्या है ये तो वही जाने लेकिन उनकी करनी पर सूबे के मुखिया की मेहनत पर पानी जरूर फिर रहा है।
साहेब कार्यवाही करो तो ठीक और ना करो तब भी ठीक बाकी तो जै जोहार है ,,,
विधेयक संबंधी जानकारी के लिए दिए गए लिंक को टच करे :-


















