खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों का हो रहा है एनकाउंटर , तीन दिनों के भीतर 41 कुत्ते ढेर
बिहार , 05-01-2023 7:17:16 PM
बेगूसराय 05 जनवरी 2023 - बिहार के बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में लावारिस खूंखार कुत्तों को मारने का काम लगातार जारी है। पिछले दो दिनों के अंदर पटना से पहुंची वन एवं पर्यावरण की आखेटक टीम ने 29 आवारा खूंखार कुत्तों को मार गिराया है। ये आवारा कुत्ते लगातार लोगों को निशाना बना रह थे, जिससे लोग दहशत में थे।
आखेटक टीम के शक्ति कुमार ने गुरुवार को बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के 06 पंचायतों के इलाकों में बुधवार को 13 कुत्तों को मारा गया जबकि एक दिन पूर्व मंगलवार को 16 कुत्तों को मार गया था। इससे पहले 23 दिसंबर को भी यहां 12 कुत्तों को मार गया था।
गौरतलब है कि बेगूसराय में पिछले कुछ दिनों से लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान थे। बछवाड़ा और भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में आवारा कुत्तों ने अब तक 35 से अधिक लोगों को काट चुके है, जिसमे 06 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक आवारा कुत्ते झुंड बनाकर खासकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों में कुत्तों का दहशत इस कदर हावी है कि कई गांव में लोग खेत में जाना छोड़ चुके हैं।
लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने लोगों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से संपर्क किया और फिर आखेटक टीम भेजी गई जो लगातार खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों का एनकाउंटर कर रहा है।



















