सक्ती - तेज रफ्तार बाईक डिवाइडर से टकराई , हादसे में दो दोस्तों की मौत और दो की हालत गंभीर
सक्ती , 29-12-2022 6:39:23 PM
सक्ती 29 दिसम्बर 2022 - बाईक पर चार दोस्त सवार होकर मौज मस्ती करते मिशन मेला देख कर अपने गाँव हसौद की तरफ जा रहे थे जो हादसे का शिकार हो गए इस घटना में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार 09 बजे के आसपास की बताई जा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक एक बाईक में चार लोग सवार होकर मिशन मेला मालखरौदा से वापस हसौद लौट रहे थे उसी तेज रफ्तार बाईक डिवाइडर से टकरा गई इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगो के दो युवक के सर पर गंभीर चोटें आई और हाथ पैर भी टूट गए है पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


















