सक्ती से बड़ी खबर , हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने व गुप्तांग को काटने का आरोपी सीमांत यादव गिरफ्तार
सक्ती , 12-12-2022 11:28:54 PM
सक्ती 12 दिसम्बर 2022 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11 दिसम्बर 2022 को प्रार्थी गुरुदेव कुमार यादव ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 10 दिसम्बर 2022 की रात्रि करीब 08 बजे से रात्रि 11:25 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भतीजे कुलदीप यादव का हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाना में अपराध क्रमांक 427/ 22 धारा 307 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर. आहिरे द्वारा अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के नेतृत्व में SDOP सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शक्ति को टीम गठित कर आरोपी तथा तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर आरोपी पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।
विवेचना के दौरान संदेही सीमांत यादव उर्फ काजू पिता स्वर्गीय रंजीत यादव उम्र 25 साल निवासी वार्ड 14 सक्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10 दिसम्बर 2022 के रात्रि में कुलदीप यादव द्वारा मां से पैसे मांगने की बात पर तथा पूर्व में भी इनके बीच विवाद होते आ रहा था की बात को लेकर सीमांत यादव द्वारा हत्या करने की नियत से कुलदीप यादव के सिर में ईट से मारकर तथा अपने जेब में रखें ब्लेड से उसके गुप्तांग को काट कर फेंक दिया आरोपी सीमांत यादव के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , उप निरी बीरबल राजवाड़े , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , आरक्षक संतोष गवेल , आरक्षक अनिल श्रीवास का विशेष योगदान रहा।


















