सक्ती पुलिस ने मारा एक और तीर , बहन के ससुराल से अपहृत नाबालिग को उत्तरप्रदेश से किया बरामद
सक्ती , 05-12-2022 3:09:08 AM
सक्ती 04 दिसम्बर 2022 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने सक्ती थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी छोटी बहन उसके ससुराल में कुछ दिनों के लिए मेहमान बन कर आई थी और वह सक्ती जाने की बात कह कर घर से निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी , आसपास पता किए जाने पर उसका कोई पता नहीं चला। प्रार्थिया ने शंका ब्यक्त किया कि कोई अज्ञात ब्यक्ति उसकी नाबालिक छोटी बहन को भगा कर ले गया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सक्ती थाने अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पता चला की पीड़िता व आरोपी मेजा रोड प्रयागराज उत्तर प्रदेश में है जिसे तत्काल पुलिस टीम भेज कर पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया और नाबालिग पीड़िता व आरोपी को थाना सक्ती लाया गया।
आरोपी अनिल कुमार पिता बालेश्वर सारथी उम्र 22 साल निवासी टेमर थाना सक्ती को आज दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


















