सक्ती - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , 11 जुआरी गिरफ्तार , 09 बाईक दो कार सहित हजारो रुपये जप्त , भीतर पढ़े जुआरियो के नाम
सक्ती , 05-12-2022 2:48:02 AM
सक्ती 04 दिसम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे को मुखबिर से सूचना मिली की जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौहाडीह में बडी संख्या लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर SP ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह को जुआ रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया SP के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डभरा के नेतृत्व में थाना मालखरौदा एवं थाना हसौद के थाना प्रभारियो एवं संबंधित थाने के पुलिस बल की टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा जुआ खेलने के स्थान का पता लगाकर निश्चित समय पर करौहाडीह में जुआ खेल रहे खुले स्थान को घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी जुआ अड्डे पर जुआ खेल रहे इन 11 जुआरियो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया :-
01 - सुरेन्द्र कश्यप ग्राम गुडरूकला थाना हसौद
02 - दामोदर साहू ग्राम अमलीडीह थाना गिधारी
03 - अगंद श्रीवास ग्राम सलनी थाना जैजैपुर
04 - देवेन्द्र कुमार जोशी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा
05 - राकेश कुमार गिरी ग्राम मालखरौदा
06 - धनेश साहू ग्राम देवरघटा थाना डभरा
07 - प्यारे लाल भारती ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा
08 - बोध राम बजारे ग्राम नरियरा थाना हसौद
09 - राजकिशोर चंद्रा ग्राम करावाडीह
10 - लीलाधर नामदेव निवासी शिवरीनारायण
11 - किशन साहू ग्राम परसदा थाना हसौद
सभी को गिरफ्तार कर जुआ फड़ से कुल 39 हजार रूपये नगद 10 डिब्बा तास पत्ती , बोरी फटटी के साथ जुआ अड्डा के पास मे खड़ी 09 मोटर सायकल एक मारुति स्वीफट कार और एक मारूति XL- 6 कार जप्त किया गया है। कुछ जुआडी पुलिस को आते देख भाग गये। भागने वालों मे गुड़वा कश्यप निवासी दिर्रा की पहचान हुई है।
सभी जुआडियो को आज दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है एवं उनके विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्यवाही थाना जैजैपुर मे की जा रही है।


















