सक्ती शहर में कल से सात दिनों तक बहेगी ज्ञान की गंगा , परम पूज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा जी श्रीमद् भागवत कथा का कराएंगी रसपान
सक्ती , 30-11-2022 5:26:51 PM
सक्ती 30 नवम्बर 2022 - सक्ती शहर के प्रतिष्ठित माछरौलिया गोयल परिवार बनवारीलाल प्रेमचंद द्वारा 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक सक्ती शहर के कॉलेज ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचिका परम पूज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा जी कथा रसपान कराएंगी 01 दिसंबर को सुबह 09 बजे श्री राम मंदिर सक्ती से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।
आयोजक परिवार के सदस्य प्रेमचंद सराफ ने बताया कि इस शोभायात्रा में स्वयं दीदी साध्वी ऋतंभरा जी मौजूद रहेंगी, तथा शोभायात्रा का शहर के विभिन्न मार्गो में जगह जगह स्वागत भी किया जाएगा एवं यह शोभायात्रा भव्य रुप से आतिशबाजी , आकर्षक झांकियों ,बैंड बाजे के साथ निकलेगी आयोजक बनवारीलाल प्रेमचंद परिवार के सदस्यों ने बताया कि 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए शहर के कॉलेज ग्राउंड में भव्य डोम का निर्माण किया गया है, तथा हजारों लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था डोम में की जा रही है, एवं आगंतुक श्रोताओं के लिए भी कथा स्थल पर कथा श्रवण के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है।
बता दे कि सक्ती शहर के कॉलेज ग्राउंड में दीदी साध्वी ऋतंभरा जी की श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजक परिवार उत्साह के साथ जुटा हुआ है, तथा शहर में भी प्रत्येक परिवारों को इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु घर- घर जाकर आयोजक परिवार द्वारा सादर आमंत्रित किया गया है, तो वहीं पूरे जिले एवं प्रदेश के सभी जिले के लोगों को इस श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण विभिन्न माध्यमों से प्रेषित किया जा रहा है
तथा शक्ति शहर में 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक गौरव पथ मार्ग पर स्थित कॉलेज ग्राउंड में इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के लिए काफी भीड़ भाड़ भी रहेगी एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा।


















