प्रदेश में रविवार की देर रात फिर हुआ कोरोना विस्फोट , इन जगहों पर फिर मिले इतने नए संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 27-07-2020 5:22:22 AM
रायपुर 26 जुलाई 2020 - प्रदेश में रविवार की देर रात कोरोना के 124 नए संक्रमितों की पहचान की गई है । रात 10.30 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 38 , बस्तर से 21 , बीजापुर से 11 , दंतेवाड़ा से 10 , सुकमा से 09 , रायगढ़ से 07 , राजनांदगांव से 06 , दुर्ग से 04 , बिलासपुर से 04 , जांजगीर चाम्पा से 04 , बेमेतरा से 02 , बलौदाबाजार से 02 , बालोद से 01 , कवर्धा से 01 , धमतरी से 01 , कोरबा से 01 , मुंगेली से 01 , कांकेर से 01 नए मरीज सामने आए है ।
इससे पहले रविवार की रात 8.30 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 305 संक्रमितों की पहचान की गई थी , और अब 124 नए संक्रमित मिलने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 429 हो गई है जो अब तक का रिकार्ड है ।


















