सक्ती - अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी , पत्नी ने नाबालिग बेटे के साथ मिल कर दिया था वारदात को अंजाम
सक्ती , 28-11-2022 12:21:05 AM
सक्ती 27 नवम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 नवम्बर 2022 को भूरी बाई कंवर ने नगरदा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका पति भंवर सिंह कंवर पिता दूजे राम कवर उम्र 55 वर्ष निवासी बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती जो दिनांक 22 नवम्बर 2022 की सुबह लगभग 03 बजे घर से कहीं चला गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान 23 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली की भंवर सिंह कंवर की लाश ग्राम बुढनपुर रौताही ढोडिया खार कुएं के पानी में डूबे हुये मिला है।
सूचना पर थाना नगरदा में मर्ग कमांक 23 / 22 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक को कुएं से बाहर निकालने पर मृतक का दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधा हुआ था और मुंह में भी गमछा बंधा हुआ पाया गया जो मृतक की मृत्यु संदेहस्पद होने से तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं SDOP सक्ती मो. तश्लीम आरिफ को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया शार्ट PM रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबाने व मरोडने से होना लेख करने पर मर्ग जांच पश्चात् दिनांक 24 नवम्बर 2022 को थाना नगरदा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/22 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना किया गया।
विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मृतक जो कि पिछले एक वर्ष से रोजी मजदूरी करना बंद कर दिया था जिससे उनके घर वालों की स्थिति खराब हो गई थी इसी बात से परिवारिक कलह होने लगा। मृतक भंवर सिंह कंवर के द्वारा गाली गलौच लड़ाई झगड़ा करने से परेशान होकर मृतक की आरोपिया पत्नी व उसका छोटा नाबालिक पुत्र दोनों ने मिल कर दिनांक 21 नवम्बर 2022 की रात्रि 09 बजे घर में ही मृतक का गला दबा कर हत्या कर शव को 02 किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में अनउपयोगी कुंए में उसका हाथ पैर बांध कर फेक दिये।
विवेचना दौरान मामले के आरोपिया व अपचारी बालक से पूछताछ कर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त सामग्री को जप्त कर लिया गया है। मामले में आरोपिया भूरी बाई कवंर पति स्व. भंवर सिंह कवर उम्र 52 वर्ष व उसका पुत्र विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।


















