प्रदेश में कोरोना का कोहराम , राजधानी एक बार फिर बना हॉट स्पॉट , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 27-07-2020 2:39:51 AM
रायपुर 26 जुलाई 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे रायपुर से 161, दुर्ग से 80 , बिलासपुर से 18 , बलौदाबाजार से 16 , राजनांदगांव से 13 , कांकेर से 05 , मुंगेली 02 , सूरजपुर से 02 , कबीरधाम से 02 , बालोदसे 01 , बेमेतरा से 01 , महासमुंद से 01 , सरगुजा से 01 , कोरिया से 01 , दंतेवाड़ा से 01 मरीज शामिल है. वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है। बुलेटिन के अनुसार आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.


















