सक्ती SP एम. आर. अहिरे ने थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर उप निरीक्षक को सौपी थाने की कमान
सक्ती , 22-11-2022 10:26:28 PM
सक्ती 22 नवम्बर 2022 - सक्ती पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को लाईन अटैच करते हुए तत्काल रक्षित केंद्र में आमद देने का आदेश जारी किया है वही डभरा थाने में ही पदस्थ उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे को आगामी आदेश तक डभरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया है।
SP एम आर अहिरे ने जिले के 08 थानो में से सिर्फ एक थाने के प्रभारी बदले जाने से यह अंदाजा लगाना थोडा मुश्किल हो रहा है की यह कार्यवाही पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से किया गया है या फिर किसी शिकायत के आधार पर की गई है , बहरहाल SP के इस आदेश के बाद लापरवाह थाना प्रभारियो में हड़कंप मचा हुआ है।


















