सक्ती - सोनू जायसवाल गिरफ्तार , रेप की नियत से महिला के प्रायवेट पार्ट को लगाया था हाथ
सक्ती , 22-11-2022 12:37:50 AM


सक्ती 21 नवम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने दिनांक 17 मई 2022 को हसौद थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 मई 2022 को जब वह अपने घर में अकेली थी तभी सुबह करीबन 10 बजे ग्राम भातमाहुल का सोनू जायसवाल घर के पीछे बाड़ी तरफ से घर में घुसकर रेप करने की बुरी नियत से मेरे साथ छेडखानी कर प्रायवेट पार्ट को कपड़े के उपर से छूने लगा इस घटना में सोनू जायसवाल का साथी सोनू नायक भी सहयोग कर रहा था।
पीड़िता की लिखित आवेदन पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध थाना हसौद में धारा 452 , 354 , 34 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला महिला संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहीरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह एवं SDOP डभरा बी. एस. खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 21 नवम्बर 2022 को आरोपी कौशल प्रसाद जायसवाल उर्फ सोनू जायसवाल पिता कृष्ण कुमार जायसवाल उम्र 23 साल साकिन मातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गौरतलब है की इस मामले के सहयोगी सोनू नायक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चूका है और आज 06 महीने से फरार सोनू जायसवाल को भी गिरफ्तार कर उप निरीक्षक नवीन पटेल ने अंजाम तक पंहुचा दिया है।
उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , आरक्षक मिरीश साहू अरूण चन्द्रा , घनश्याम टण्डन का विशेष योगदान रहा है।