सक्ती - घर मे घुस कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने की नियत से छेड़खानी , 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
सक्ती , 19-11-2022 12:01:48 AM


सक्ती 18 नवम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया ने मालखरौदा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 नवम्बर 2022 की दोपहर को प्रार्थीया अपने घर में अकेली थी पति काम करने के लिये बाहर गया था कि ग्राम बडे रबेली के द्वासराम खुंटे के द्वारा प्रार्थीया के घर के अंदर में जबरन घुस बेईज्जती करने की नियत से प्रार्थीया से अश्लील हरकत कर हांथ बांह को पकडने लगा।
पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 327/2022 धारा 451 , 452 , 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। मामला महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के निर्देशन पर एवं SDOP सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा आरोपी द्वासराम खुंटे के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी द्वास राम खुंटे उर्फ लूरकी पिता भनेसर खुंटे उम्र 60 वर्ष निवासी बडे रबेली थाना मालखरौदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 18 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत , उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे , आरक्षक बलवंत चंद्रा , रोहित सिदार , डमरू गबेल , शैलेंद्र राठौर और महिला आरक्षक धरमीन व थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।