सक्ती - घर के अंदर घुसकर नाबालिग से छेडछाड , नाबालिग को घर मे अकेली देख कर बिगड़ी थी नियत
सक्ती , 15-11-2022 11:26:58 PM


सक्ती 15 नवम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने दिनाक 25 सितंबर 2022 को हसौद थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 सितंबर 2022 की सुबह करीबन 11 बजे मै अपने घर में अकेली थी मेरी मां काम करने बाहर गयी थी उसी समय भातमाहुल का नीतेश जायसवाल मेरे घर में जबरन घुसकर मुझे अकेली पाकर जबरजस्ती मेरे हाथ बाह पकडकर छेड़खानी किया है।
प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर हसौद थाने में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 452 , 354 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला एवं बच्चों संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहीरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह एवं SDOP डभरा बी.एस. खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन मे दिनांक 14 नवम्बर 2022 को आरोपी नितेश जायसवाल पिता रेशम लाल जायसवाल उम्र 24 साल निवासी भातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , प्रधान आरक्षक पुरनलाल कैवर्त , आरक्षक मिरीश साहू , घनश्याम टण्डन , बृजमोहन नेताम सहदेव यादव का विशेष योगदान रहा है।
